गोपी घाट के रंगोली प्रतियोगिता में अनुज प्रथम, राहुल द्वितीय व सूरज तृतीय

जौनपुर। श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) के बैनर तले शाही पुल के बगल में स्थित गोपी घाट पर देव दीपावली पर रंगोली व डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां लगभग दो दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी के कलाकारी का अवलोकन करते हुये निर्णायक मण्डल की सदस्य श्रीमती विदिशा जायसवाल, डा. प्रीति सिंह, श्रीमती स्मृति पाण्डेय, सरस्वती चौहान, सीमा तिवारी, विकास निषाद द्वारा दिये गये नम्बर के अलावा उपस्थित जनसमूह के मत को जोड़कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय का निर्णय लिया गया। देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय सुनाया गया। मंचासीन अतिथियों के बीच संचालक रीतेश जायसवाल द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार अनुज सोनकर प्रथम, राहुल निषाद द्वितीय और सूरज तृतीय आये। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। साथ ही डांस प्रतियोगिता में अदिति श्रीवास्तव प्रथम, सनम जीआईडी ग्रुप द्वितीय और रॉक स्टार ग्रुप शकरमण्डी तृतीय आये। सभी प्रतिभागियों को लोटस ब्यूटी पार्लर एवं बूटिक सेण्टर, लायंस क्लब जौनपुर पवन, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति, श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट, एक्सपर्ट वाटर केयर इण्डस्ट्रीज, अमन कमेटी, महाराजा वाच हाउस, न्यू लर्निंग पॉथ जेसीज चौराहा, एस.आर. ब्रदर्स शास्त्री, बाबाजी किराना स्टोर ओलन्दगंज, एटीसी किराना बाजार नखास, जौनपुर बैकर्स ओलन्दगंज सहित अन्य सहयोगियों द्वारा तमाम पुरस्कार दिये गये। इसके अलावा तमाम समाजेवियों व सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज निषाद, आदित्य चौधरी, डा. कमलेश निषाद, मनोज निषाद, सन्नी निषाद, सूर्य नारायण पण्डा, मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, कर्मचारी नेता विजय निगम, इशरत जहां, समाजसेवी चन्द्रशेखर निषाद बबलू, संतोष यादव, राहुल सिंह, संजय अस्थाना, प्रेमचन्द्र निषाद सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन रीतेश जायसवाल ने किया। अन्त में आदित्य चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

news 514508364845221145

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item