जौनपुर के शाकम्भरी को महामहिम ने दिया स्वर्ण पदक
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_868.html
जौनपुर। जनपद के
माटी के लाल शाकम्भरी नन्दन सोंथालिया को पत्रकारिता विषय के स्नातक
पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
यह सम्मान श्री सोंथालिया को सूबे की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने दिया। बता
दें कि श्री सोंथालिया वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र
हैं जहां आयोजित 41वें दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक मिला। उक्त
अवसर पर मुख्य अतिथि डा. एससी शर्मा निदेशक नैक बैंगलुरु एवं प्रो. टीएन
सिंह कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ भी उपस्थित रहे। बताते चलें कि
नगर के अल्फस्टीनगंज निवासी सोंथालिया द्वारा ट्राई टू फाइट नामक संस्था के
साथ मलिन बस्ती के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने जैसे सराहनीय
कार्य को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रणव मुखर्जी, पूर्व
उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी द्वारा भी सराहा गया है। शाकम्भरी
पत्रकारिता के साथ फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाते हैं जो विभिन्न पुरस्कारों
से पुरस्कृत भी किये जा चुके हैं।