लक्ष्मण ने सूर्पणखा का कान और नाक काट दिया
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_86.html
जौनपुर। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष डा0 प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आदर्श रामलीला समिति जमालपुर मदारपुर में आयोजित रामलीला मन्चन के दौरान दिखाया गया कि राम लक्ष्मण बन में बैठे हैं उसी समय सूर्पनखा आती है और राम से बिवाह का प्रस्ताव रखती है राम जी कहतै है मै बिवाहित हूँ, लक्षमण के पास जाओ। लक्ष्मण के पास जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि मैं तो राम का सेवक हू,सेवक के पास सुख नहीं मिलेगा,स्वामी के पास जाओ,इस प्रकार बार बार करने फर सूर्पनखा क्रोधित हो जाती है तथा सीता जी को खाने के लिए झपटती है तभी लक्ष्मण द्वारा उसका कान और नाक काट दिया जाता है और वह रोते हुए खरदूषण के पास जाती है। खरदूषण सेना सहित लड़ने आता है और राम द्वारा मार डाला जाता है,तत्पश्चात सूर्पनखा रावण के पास जाती है और पूरी कथा सुनाती है। रावण मारीचि के पास जाता है,मारीचि सोने का मृग बनकर राम को बहकाकर दूर ले जाता है,इधर रावण आता है और सीता जी का हरण करके ले जाता है, रास्ते में सीता जी का बिलाप सुनकर जटायू रावण के उपर हमला करते हैं तो रावण उनका पन्ख काट देता है और जटायू घायल होकर गिर पड़ते हैं,राम और लक्ष्मण सीता जी को खोजते हुए आते हैं तो रास्ते में घायल जटायू मिलते हैं और राम को बताते है कि लंका का राजा रावण सीता जी को उठाकर ले गया है,उसके बाद जटायू का प्रभू द्वारा अन्तिम संस्कार किया जाता है। कमेटी के सरंक्षक राजकुमार द्वारा माल्यार्पण,स् मृति चिन्ह तथा अगंवस्त्रम देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह का जिला अध्यक्ष अमरबहादुर यादव का तथा सफाई कर्मचारी सगंठन के तमाम पदाधिकारी गण का भी स्वागत किया गया । डा0 कृष्ण कुमार मिश्र ,देवेन्द्र सिंह ,बिनोद सिंह ,अश्वनी सिंह , अजीत सिंह को भी कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया । पत्रकार राम दयाल द्विवेदी ,डा0 राम श्रृंगार शुक्ला गदेला , संजय श्रीवास्तव , बीरेन्द्र प्रताप सिंह , प्रकाष चन्द शुक्ल का माल्र्यापण कर अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया।