भाई की भूमि हड़पने के आरोप में को भेजा जेल
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_858.html
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी दयाशंकर पांडेय को मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया । इस संबंध में भैरोपुर निवासी प्रभाशंकर पांडेय पुत्र गुरुदीन पांडेय ने मुंगबादशाहपुर पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया मेरा भाई मेरी रजिस्टर्ड जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा लिया और घर मे घुसकर मुझे मारापीटा ,घर मे रखे कागजात उठा ले गया और बोलने पर उठवा लेने की धमकी भी देता है बीते 9 मार्च को मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 470, 471, 452, 504, 506, 406 के तहत मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया था 8 माह बीत जाने के बाद गुरुवार की भोर में मुंगबादशाहपुर पुलिस ने भैरोपुर से दयाशंकर पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।