रसूल के बताये रास्ते पर चले, खुशहाली रहेगी

जौनपुर। जलसा सीरतुन नबी व मदहे सहाबा का आयोजन कमेटी मोहम्मदिया सिपाह के द्वारा मोहल्ला बागे अरब सिपाह में 8 रबीउल अव्वल को किया गया। जलसे की सदारत हजरत मौलाना तौफिक अहमद साहब कासिमी नाजिम जामिया हुसैनिया जौनपुर ने किया। कलाम ए रब्बानी से कारी नियाज अहमद ने जलसे का आगाज किया। जलसे में शहनशाहे तरन्नुम कलीम तारिक सैदनपुर बाराबंकी ने अपने कलाम पेश किए तथा मौलाना वसीम अहमद साहब शेरवानी जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा, हजरत मौलाना अब्दुल्ला साहब चतरवेदी लखनऊ, हजरत मौलाना हेलाल साहब सीतापुरी, हजरत मौलाना असद साहब जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने कहा कि सीरते नबी  व असहावे एकराम की जिन्दगी और उनके कारनामों पर रोशनी डालते हुए कहा कि अगर मुसलमान खुदा और रसूल के बताए रास्ते पर चले तो पूरी दुनिया में अमन चैन व खुशहाली रहेगी और पूरी दुनिया उसका लोहा मानेगी। जैसा कि असहाबे इकराम करके दिखाए। जलसे के मेहमाने खुसूसी डा. युसूफ अंसारी, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, प्रधानाचार्य डा. अब्दुल कादिर, डा0 शकील, अनवारूल हक गुड्डू, कमाल आजमी, मरकजी सीरत कमेटी के सदर अरशद कुरैशी, हाजी नियाज अहमद, मोहम्मद इनाम, मोहम्मद शमीम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज दुनिया में इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा व कौमी एकजहती को मजबूती मिलती और इंसानियत के नाते इस तरह के जलसों के इंतजाम हर जगह होने चाहिए जिससे हमारी आने वाली नस्लें हिन्दुस्तान की एकता व अखण्डता के लिए व आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में कमेटी के सदर जिशान खान ने सभी को बारी बारी से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हाफिज असजद साहब जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने किया। 

Related

news 5156352616158295608

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item