तलाक पीड़िता ले सकती हैं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभः सीएमओ
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_829.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री
द्वारा की गयी घोषण के क्रम में परित्यक्ता/तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के समान लाभ उपलब्ध कराने हेतु
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में सम्मिलित किया जाना है। इसके लिये
परित्यक्ता/तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं से निवेदन है कि वे अपनी सूचना जैसे
नाम, फेमिली आईडी, मेम्बर आईडी, पिता व माता का नाम, उम्र, जिला, लिंग,
ब्लाक, पंचायत/वार्ड, गांव/मोहल्ला, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, राशन कार्ड
नम्बर, शहरी/ग्रामीण आदि विवरण प्रारूप पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय
के आयुष्मान सेल में उपलब्ध करायें जिससे उनको योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के लिये मोबाइल नम्बर
9044117874, 9415133125, 7080369406 पर सम्पर्क किया जा सकता है।