सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत , दो घायल
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_828.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी मोड़ के पास गुरुवार को देर रात खम्भे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई। साथ ही बाइक पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जहाँ घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा वहीं मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के मनवल गांव निवासी विनोद उर्फ नींबूलाल (30) चार दिन पहले मुंबई से घर आया था। गुरुवार दोपहर वह अपने एक साथी सुभाष निवासी हरपुर गढ़वा थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर को लेकर अपनी ससुराल (चिल्हीरामपुर) सुकर्णाकलां गया था।वहां से देर रात वापस लौटते समय सुबह आलू की बुवाई करवाने के लिए उसने अपने ससुर भगीरथ (60) को भी साथ ले लिया। तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे और जैसे ही सारी मोड़ पार किया सामने सड़क के किनारे एक बिजली के खम्भे से अनियंत्रित होकर टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खम्भा सड़क पर ही टूट कर गिर गया। घटना में विनोद ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं भगीरथ गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुभाष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।