बोर्ड की बैठक से लापता ई ओ को चेयर मैन ने किया कार्य मुक्त
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_826.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में ऐन वख्त पर ई ओ नगर पालिका द्वारा बैठक में शामिल न होने की सूचना मिलते ही सभासद आक्रोशित हो गये सभी ने उन्हे कार्य मुक्त करने का प्रस्ताव सदन में पेश किया जिस पर चेयर मैन माया टण्डन ने अपनी मुहर लगाते हुए उन्हे कार्यमुक्त कर दिया , उधर सभासदो ने ई ओ कार्यालय में ताला बंद कर दिया। एक सभासद ने सदन में चेतवानी देते हुए कहा कि यदि ई ओ कार्यालय में कार्य करेगें तो हम आत्मदाह कर लेगें।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज चेयर मैन माया टण्डन ने बोर्ड की बैठक बुलायी थी। ई ओ सूबह से ही अपने कार्यालय में मौजूद थे लेकिन बैठक शुरू होने से मात्र बीस मिनट पहले कार्यालय से निकल गये उसके बाद उन्होने चेयर मैन के मोबाईल पर मैसेज भेजकर अपनी मां की तबियत खराब होने की सूचना देते हुए बैठक शामिल होने में असमर्थता जतायी। बैठक में चेयर मैन ने ई ओ का मैसेज बताया तो सभी सभासद आक्रोशित हो गये। सभासदो का आरोप है कि ई ओ कोई कार्य नही कर रहे है ,हर बैठक में कोई न कोई बहाना बनाकर लापता हो जाते है। उनके उदासिनता के कारण कोई विकास कार्य नही हो पा रहा है। ऐसे अधिकारी को हम लोग बरदास्त नही करेगें। अध्यक्ष माया टण्डन ने बताया कि सदन में ई ओ को कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव आया मैने उन्हे कार्य मुक्त कर दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज चेयर मैन माया टण्डन ने बोर्ड की बैठक बुलायी थी। ई ओ सूबह से ही अपने कार्यालय में मौजूद थे लेकिन बैठक शुरू होने से मात्र बीस मिनट पहले कार्यालय से निकल गये उसके बाद उन्होने चेयर मैन के मोबाईल पर मैसेज भेजकर अपनी मां की तबियत खराब होने की सूचना देते हुए बैठक शामिल होने में असमर्थता जतायी। बैठक में चेयर मैन ने ई ओ का मैसेज बताया तो सभी सभासद आक्रोशित हो गये। सभासदो का आरोप है कि ई ओ कोई कार्य नही कर रहे है ,हर बैठक में कोई न कोई बहाना बनाकर लापता हो जाते है। उनके उदासिनता के कारण कोई विकास कार्य नही हो पा रहा है। ऐसे अधिकारी को हम लोग बरदास्त नही करेगें। अध्यक्ष माया टण्डन ने बताया कि सदन में ई ओ को कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव आया मैने उन्हे कार्य मुक्त कर दिया।