कांग्रेसजनों ने हाइडिल परिसर में ऊर्जा मंत्री का फूंका पुतला

जौनपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में गुरूवार को हाइडिल मुख्यालय पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का प्रतीकात्मक पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीएचएफएल कम्पनी को विद्युत विभाग के कर्मचारियों की भविष्य निधि का 2600 करोड़ रूपये, जो कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई थी, कहां और कैसे डाला गया। डीएचएफएल में निवेश का अनुमोदन कब हुआ, कब हस्ताक्षर किया गया और 18 दिसम्बर 2018 तक किन-किन तारीखों में निवेश किया गया, यह सवाल चिन्तनीय है। आखिर भाजपा को सबसे ज्यादा व्यक्तिगत चंदा देने वाले की निजी कम्पनी को ही नियम को ताख पर रखते हुये कर्मचारियों के जीवन की पूंजी क्यों सौंपी गयी। कांग्रेसजनों ने मांग किया कि इस घोटाले की जांच अवकाशप्राप्त जज व सीबीआई से करायी जाय। इस अवसर पर नियाज ताहिर, राकेश सिंह, आजम जैदी, सौरभ शुक्ला, विशाल सिंह, ज्ञानेश सिंह, नीरज राय, मुफ्ती हाशिम मेंहदी, उस्मान अली एडवोकेट, राजन तिवारी, प्रवीण सिंह, नवनीत यादव, संदीप सोनकर, शैलेन्द्र सिंह, विश्वजीत सिंह, निसार इलाही, नायाब हसन, समीर अली, पंकज सोनकर, योगेन्द्र सिंह, मदन मिश्रा सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related

news 2026601913958090626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item