बदलापुर महोत्सव में गुंजा मुछे हो तो नत्थू लाल जैसी

जौनपुर। "मुछे हो तो नत्थूलाल जैसे वरना न हो" शराबी फिल्म का यह डायलाॅग आज एक बार फिर सुनायी पड़ी। मौका था बदलापुर महोत्सव का इस कार्यक्रम में डीएम के पहल पर शानदार मुछे रखने वालो की प्रतियोगिता कराया गया है। इस अनोखे प्रतियोगिता में एक नत्थूलाल नही बल्की डेढ़ दर्जन मुछधारियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को देखने वालो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ में शामिल तमाम युवा शराबी फिल्म का डायलाॅग दोहराते रहे। इस प्रतियोगिता पहली बाजी मारी शानदार मुछ रखने वाले पलईराम ने, दूसरा स्थान प्राप्त किया पीआरडी जवान ओमप्रकाश यादव,तीसरा पुलिस विभाग के सुभाष चंद्र मौर्या को मिला। इसके चार मुछ धारियों का सत्वाना पुरस्कार दिया गया। सभी को डीएम दिनेश कुमार सिंह ने नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता को कराने के पीछे डीएम ने बताया कि समाज में हर तरह के लोग रहते है। इसी समाज में मुछ रखने वालो की अच्छी खासी तादात है उनका सम्मान बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Related

news 2089265492181736921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item