सभी वर्गो के लिए काम कर रही सरकार: केशव मौर्य

जौनपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनियां में स्थापित किया है। प्रदेश व केन्द्र की सरकारें सभी वर्गो के लिए सभी के लिए बिना भेदभाव के काम कर रही है। श्री मौर्य आज जौनपुर के बदलापुर में सल्तनतबहादुर इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का उदघाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सरकार की योजनायें सभी वर्गो गरीबों , किसानों, नौजवानों के लिए बनायी गयी है और उसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि किसी की मौत पैसे के अभाव में नहीं होगी। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज किसी भी अस्पताल में पात्र व पीड़ित व्यक्ति करा सकता है। उन्होने कहा कि गरीबों को पक्का मकान, बिजली, गैस कनेक्षन, किसान पेषन योजना आदि प्रदान की गयी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देष के कई प्रान्त पर्यावरण प्रदूषण से प्रभावित हैं। उन्होने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की ष्षुरूआत की थी और सफाई करना सरकार व समाज की भी जिम्मेदारी है। तभी पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि प्लास्टिक का सिगल यूज करना नुकसानदेह है। उपस्थित सभी लोगों को ष्षपथ दिलाते हुए उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सब लोग मिलकर कार्य करेगें। खेतों में पुआल या पराली नहीं जलायेगें। प्लास्टिक या थर्मााकोल का प्रयोग नहीं करेगें। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षों की देखभाल करेगें। इसके पूर्व श्री मौर्य ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ की लागत वाली 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व षिलान्याष किया। जिसमें चकरहिया घाट पर पुल का निर्माण भी षामिल है। विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के निवासी आईएएस में चयनित अभिषेक मिश्र, पीसीएस जे में चयनित शिप्रा दुबे के साथ ही बीएचयू के प्रो0 डा0 आरएन त्रिपाठी को उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने सम्मानित किया और महोत्सव में लगाये गये। जिले के सभी विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश  की क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण अभियान चलाकर शीघ्र किया जायेगा। उन्होने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश का सर्वागीण विकास किया जा रहा है।

Related

news 2053284941604092886

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item