चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त

जौनपुर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एहतियातन सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त कर दिया गया है। अस्पताल प्रभारियों को इमरजेंसी में जीवनरक्षक दवाएं व बेड रिजर्व करने के आदेश दिये गये हैं। सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल सहित सभी अस्पतालों को आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। इमरजेंसी में दवाओं के साथ एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच, ब्लड बैंक, पैथालाजी की 24 घंटे व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए सभी उपमुख्य चिकित्साधिकारियों को तहसीलवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अस्पतालों पर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व एम्बुलेंस की व्यवस्था है। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का 11 नवंबर तक अवकाश निरस्त कर दिया गया है। अति विषम परिस्थिति में अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे।

Related

news 4685924093968222871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item