हादसे में युवक की मौत, हवाई फायरिंग, पुलिस ने भांजी लाठी
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_768.html
जौनपुर। सतर्क सुरक्षा व्यवस्था में उस समय अराजक स्थिति बन गई जब शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में ताखा पश्चिम गांव के पास सड़क हादसे में रविवार की दोपहर लगभग दो बजे एक युवक की मौत पर जमकर हंगामा होने लगा। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने भी लाठी भांजते हुए हवाई फायरिंग कर भीड़ को नियंत्रित किया। इस दौरान काफी देर तक मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रहने से आने जाने वाले लोगाें का आवागमन भी काफी देर तक बाधित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर अयोध्या की तरफ तेज़गति स्कार्पियो आ रही थी ताखापूरब गांव के पास एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक
सवार दिलीप यादव (35) पुत्र बुझारत निवासी मड़वा मोहिद्दीपुर शाहगंज की मौत
हो गई। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को मार्ग पर
रखकर जाम लगा दिया। आरोप है कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जबरन शव को कब्जे
में लेने के दौरान परिजनों से बदसलूकी की जिससे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस से
हाथापाई कर पत्थरबाजी किया।
वहीं संख्या बल में स्थानीय लोगों से कम होने से एक बार पुलिस वहां से चली गई। इसके बाद कई थानों की फोर्स आने के बाद पहुंची हवाई फायरिंग करके ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान ग्रामीणों का नेतृत्व करने वाले प्रधान को भी हिरासत में ले लिया है। हालांकि दोपहर तीन बजे तक पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल स्थिति नियंत्रित कर ली। हालांकि इस दौरान मौके पर तनाव बना हुआ है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर प्रशासन कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को चिन्हित भी कर रहा है ताकि कानून को हाथ में लेने वालों को भी सख्त सजा दी जाए।
इस मामले पर सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में की जांच किया जा रहा है । स्कार्पियों और ड्राईबर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है उधर उपद्रवियों को चिन्हित करके एफआईआर दर्ज किया जायेगा।
वहीं संख्या बल में स्थानीय लोगों से कम होने से एक बार पुलिस वहां से चली गई। इसके बाद कई थानों की फोर्स आने के बाद पहुंची हवाई फायरिंग करके ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान ग्रामीणों का नेतृत्व करने वाले प्रधान को भी हिरासत में ले लिया है। हालांकि दोपहर तीन बजे तक पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल स्थिति नियंत्रित कर ली। हालांकि इस दौरान मौके पर तनाव बना हुआ है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर प्रशासन कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को चिन्हित भी कर रहा है ताकि कानून को हाथ में लेने वालों को भी सख्त सजा दी जाए।
इस मामले पर सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में की जांच किया जा रहा है । स्कार्पियों और ड्राईबर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है उधर उपद्रवियों को चिन्हित करके एफआईआर दर्ज किया जायेगा।