मारपीट में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_755.html
जौनपुर। गत दिवस
बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की
रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। मालूम हो कि बीते 29 अक्टूबर को बदलापुर
थाना क्षेत्र के मरखापुर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो
गयी थी जिसमें तेरसू बिन्द 40 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। उनका
उपचार बीएचयू में चल रहा था जहां आज उनकी मौत हो गयी। मारपीट में मृतक के 3
बच्चे भी घायल हैं जिनका उपचार चल रहा हे। इधर तेरसू की मौत से परिवार के
भरण-पोषण का सहारा छीन गया, क्योंकि सभी बच्चे नाबालिग हैं। जानकारी होने
पर उपजिलाधिकारी बदलापुर मौके पर पहुंचकर शव के पास रोते-बिलखते परिजन को
आश्वासन दिये कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी तथा परिवार को
हरसंभव कानूनी मदद भी दी जायेगी।