जिला कारागार में शिविर आयोजित, बंदियों को दिये गये चश्मे
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_750.html
जौनपुर।
अकिंचन फाउण्डेशन द्वारा जिला कारागार में विश्व मधुमेह दिवस पर कार्यक्रम
किया गया पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डा. आलोक दास ने कहा कि मधुमेह रोग
नहीं है। दैनिक दिनचर्या व खानपान को सुचारू रुप से करने पर व्यक्ति पूर्ण
रूप से स्वस्थ हो सकता है। इसी क्रम में फाउण्डेशन के चेयरमैन डा. अमरनाथ
पाण्डेय ने कहा कि मधुमेह रोगियों को सुबह में फल व भोजन करने से पहले सलाद
का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिये। इसके अलावा दोपहर में अंकुरित
अनाज का प्रयोग करें। साथ ही कमलेश सिंह ने कहा कि मधुमेह, कैंसर, ब्लड
प्रेशर रोग हमारे दैनिक जीवन का व्यवस्थित रहने के कारण होता है।
श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि भोजन में ज्यादा से ज्यादा सलाद का प्रयोग करें
और रात का भोजन सूर्यास्त के पहले करने से कई समस्याओं का निदान हो जायेगा।
जिला कारागार के जेलर संजय सिंह ने कहा कि शाम 5 से 6 बजे के बीच भोजन
करने से बहुत सी समस्याएं खत्म हो जाती है। अकिंचन फाउण्डेशन के सहयोग एवं
जिला कारागार के जेलर द्वारा 17 निरूद्ध बंदियों को अपनी तरफ से चश्मा का
वितरण किया गया। अन्त में जेलर संजय सिंह ने संस्था के सभी लोगों को
धन्यवाद ज्ञापित किया।