फुटबाल खिलाड़ी मनीष निषाद चयनित, साथियों ने दी बधाई
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_74.html
जौनपुर। केराकत
स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी केराकत के फुटबाल खिलाड़ी मनीष निषाद का चयन
पूर्वांचल विश्वविद्यालय फुटबाल टीम में हो गया। यह टीम अंतर
विश्वविद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कटक (उड़ीसा) जा रही
है। बता दें कि मनीष इस समय स्पोर्ट्स हास्टल वाराणसी में है। वहीं दूसरे
खिलाड़ी श्याम यादव का चयन 14 वर्षीय नेशनल स्कूल्स गेम (फुटबाल) में
प्रतिभाग करने हेतु उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। यह टीम अयोध्या से
मणिपुर के लिये रवाना हो चुकी है। उक्त खिलाड़ियों को तरासने में संतराम
निषाद (राष्ट्रीय स्तर फुटबाल खिलाड़ी), प्रेम नारायण यादव (राष्ट्रीय स्तर
फुटबाल खिलाड़ी) व रूपेश शर्मा का विशेष योगदान है। दोनों खिलाड़ियो के चयन
से एकेडमी के अध्यक्ष लालजी यादव, दूधनाथ यादव, कयाम खान सभासद, विनोद
साहू, मनोज यादव, नवीन यादव जे.ई., चन्द्रजीत यादव जे.ई., राजीव साहू,
वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी अरविन्द यादव, राजेश यादव, बीरू यादव, नवनीत यादव,
मनीष सोनकर, स्वतंत्र यादव, राजेश साहू बैडमिण्टन खिलाड़ी सहित तमाम
खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों, शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुये दोनों खिलाड़ियों
को बधाई दिया है।