दिल्ली प्रकरण को लेकर मछलीशहर के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_739.html
जौनपुर।
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हिंसा व अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ
मछलीशहर तहसील अधिवक्ता गुरूवार को तहसील में हंगामा करते हुये जमकर
नारेबाजी किये। इतना ही नहीं, सभी न्यायालयों में तालाबंदी कर न्यायिक
कार्य से विरत भी रहे। इसक दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश बहादुर
सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई जहां तीस हजारी कोर्ट नई दिल्ली में
अधिवक्ताओं पर की गयी लाठीचार्ज की निन्दा की गयी। लोगों ने कहा कि जब
अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी न्याय व सुरक्षा की क्या उम्मीद कर
सकता है। सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा हुई जिस पर
अमल भी हुआ। प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र सिन्हा, सरजू
प्रसाद बिन्द, अशोक श्रीवास्तव, आरपी सिंह, अजय सिंह, यज्ञ नारायण सिंह,
विनय पाण्डेय, राजकुमार पटवा, विकास यादव, आलोक विश्वकर्मा, जितेन्द्र
श्रीवास्तव, जय प्रकाश, अशोक, अरूण तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।