झोला छाप डाक्टर ने ली किशोर की जान

जौनपुर। चंदवक थाना  क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी किशोर की झोला छाप डॉक्टर से दवा कराने के दौरान दवा के रिएक्शन से रविवार रात मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने रतनुपुर बाजार स्थित डॉक्टर के क्लीनिक पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा किशोर के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।  चन्दवक क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि मेरा 14 वर्षीय पुत्र सोनू मेरी मां के साथ दवा कराने रतनुपुर बाजार स्थित राधेश्याम  डॉक्टर के यहां गया था जहां पर डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया जो रिएक्शन कर गया। हालत बिगड़ने पर वाराणसी ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Related

news 6798725821890482225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item