युवक ने हत्या कराने की साजिश का लगाया आरोप
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_726.html
जौनपुर। शहर कोतवाली
थाना क्षेत्र के सिपाह में ट्रक चालक द्वारा जान-बूझकर धक्का मारने से आनन्द उपाध्याय की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। इसकी
शिकायत करने पर पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया जबकि मालिक द्वारा
अभद्रता करते हुये धमकी दे रहा है। जानकारी के अनुसार नगर के रासमण्डल
निवासी आनन्द उपाध्याय अपनी कार आई-20 नम्बर यूपी 62 बीएन 6363 से घर जा
रहे थे कि सिपाह पुलिस चौकी के पास ट्रक चालक ने जोरदार धक्का मार दिया।
उक्त ट्रक नम्बर यूपी 60 एटी-0921 बलिया निवासी दीप नारायण सिंह का है।
धक्के से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि आनन्द बाल-बाल बच गये।
मामले की शिकायत पुलिस से की गयी जिस पर पुलिस ने चालक सहित ट्रक को हिरासत
में ले लिया। वहीं ट्रक मालिक द्वारा अभद्रता करते हुये जो करना है, कर लो
की बात कही जा रही है। इस हादसे को लेकर श्री उपाध्याय ने अपनी हत्या करने
की साजिश का आरोप लगाते हुये चालक व मालिक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये
जानमाल की गुहार लगायी है।