मंदी और ताला बंदी मौजूदा भाजपा सरकार की पहचान : फैसल हसन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_72.html
जौनपुर। प्रदेश एवं देश की सरकार के
द्वारा देश में भयंकर बेरोजगारी, बेहाल अर्थव्यवथा, कृषि संकट एवं
(आर.सी.ई.पी.) एक कड़वा सच है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त
अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने पत्रकार वार्ता में कही। मंदी और ताला बंदी
मौजूदा भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है। देश की अर्थव्यवथा वेन्टीलेटर पर
है व रोजगार सृजन कोमा में है, न नौकरी है न रोजगार है और कृषि क्षेत्र पर तो
मंदी का दंश और भी बुरा है, डूबती अर्थव्यवथा, घटती बचत ,व्यापार की
तालाबंदी और बैंक घोटालों में जनता के पैसों की लूट ने ये साबित कर दिया है
कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवथा का दिवाला निकाल दिया है। भाजपा
सरकार हर कदम पर देशहित से खिलवाड़ कर रही है, भाजपा ने देश की वित्तीय
स्वायत्ता एवं आर्थिक स्थिरता को दांव पर लगा दिया है। सच्चाई यह है कि
भारत वित्तीय आपतकाल की स्थिति में है। जले पर नमक छिड़कते हुए प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी ने नवम्बर 2019 में चीन एवं 15 अन्य देशों के साथ एक
मेगा फ्री ट्रेड एग्रीमेन्ट पर हस्ताक्षर करने का निर्णय किया। ‘आरसेप’-
रीजनल कंप्रेहिंसिव इकॉनॉमिक पार्टनर्शिप एग्रीमेन्ट नामक इस समझौते द्वारा
भारत चीन एवं अन्य विदेशी उत्पादों सामान का एक डंपिंग ग्राउण्ड बन
जायेगा।
भाजपा सरकार में लुप्त होती नौकरियां एवं
भयंकर बेरोजगारी नौजवानों को झेलनी पड़ रही है। प्रोफेशनल कोर्सेस के अलावा
पी.एच.डी. धारक को रोजगार न मिल करके बेरोजगारी आज 15 प्रतिशत तक पहुँच गयी
है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि देश में आप जितने ज्यादा पढ़े लिखे हैं,
उतने ही ज्यादा बेरोजगार हैं, शिक्षा की स्थिति ज्यादा दयनीय हो गयी है। 18
से 23 साल की उम्र के बीच के 74 प्रतिशत युवा कालेज ही नहीं जा पाते,
चिंता का विषय यह है कि देश के केवल 2.5 प्रतिशत कालेज पी.एच.डी. कार्यक्रम
चलाते हैं। भारतीय अर्थव्यवथा पर छाये वित्तीय संकट की जिम्मेदार भाजपा
सरकार है। जिसने देश को आपातकाल के दरवाजे पर ला खड़ा किया है। पिछले 6
सालों में जी.डी.पी. सबसे निचले पायदान पर है। नया निजी निवेश 16 सालों में
सबसे निचले स्तर पर है घरेलू बचत 20 में सबसे कम है, भारत में बचत की
सम्पूर्ण दर गिर कर 34.6 प्रतिशत से 30 प्रतिशत रह गयी है। बैंकों का एनपीए
यानी बट्टेखाते की राशि बढ़कर 8 लाख करोड़ रू. हो गयी है, 5 सालों में बैंक
की धोखाधड़ी के लगभग 25,000 मामले सामने आये हैं जिनमें बैंकों के 174255
करोड़ रू. का चूना लगा। अपराधियों को दण्ड देने की जगह भाजपा सरकार बैंकों
से धोका करने वालों का बचाव करती नजर आयी। सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार में
देश के नागरिकों का पैसा लूटो और भाग जाओ अब नया नियम बन गया है। उत्तर
प्रदेश में जंगल राज कायम है हमारे जनपद जौनपुर में आये दिन हत्या, लूट,
डकैती जैसे जघन्य अपराध पर नियंत्रण नहीं है।
आरक्षी
अधीक्षक के कार्यालय के बगल में करोड़ रूपये के जेवरात की लूट इसका जीता
जागता सुबूत है, समाज में भय का माहौल बना हुआ है, एक तरफ आज उपमुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य जनपद के बदलापुर महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए आ रहे
हैं प्ररन्तु भाजपा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा नईगंज से जगदीशपुर
क्रासिंग तक टूटी हुयी सड़कों की उड़ती हुई धूल नजर नहीं आती जिससे राहगीरों
को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जमालापुर से रामपुर तक सड़क गड्ढे
में तबदील हो गयी है। इसका पुर्साहाल कोई नहीं है। उत्तर प्रदेश काँग्रेस
के द्वारा लगातार 10 दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है 6 व 7 नवम्बर को
पर्चा वितरण तथा 8 व 9 नवम्बर को आर्थिक मंदी व सरकार की नीतियों के विरोध
में नुक्कड़ सभा एवं 10 नवम्बर को जिले के मुख्य बाजारों में बेरोजगारी के
खिलाफ बर्तन के साथ प्रदर्शन व 11 तारीख को मौलाना आजाद की जयंती पर शिक्षण
संस्थानों में महंगी शिक्षा निजिकरण बेरोजगारी के सवाल पर वार्ता, 12 व 13
नवम्बर को किसानों के साथ चौपाल, 14 नवम्बर को पं. जवाहर लाल नेहरू की
जयंती पर नेहरू के सपनों का भारत पर सेमिनार, 15 नवम्बर को जिला मुख्यालय
पर विशाल धरना प्रदर्शन व सभा के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया
जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेनेयाज ताहिर शेखू, राज कपूर श्रीवास्तव
,देव आनंद मिश्रा, राजेश गौतम ,इंद्रमणि दुबे, पंकज सोनकर, आजम ज़ैदी, नीरज राय, राकेश सिंह डब्बू, प्रवीण सिंह पिंटू , विशाल सिंह हुकुम मौजूद रहे ।