तूल पकड़ता जा रहा है ईओ को कार्यमुक्त करने का विवाद
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_715.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर में ईओ को कार्यमुक्त करने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर भाजपा से जुड़े सभासदों ने बुधवार को लखनऊ में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर शिकायत की। साथ ही बोर्ड के कार्यमुक्त कर प्रस्ताव व ठेकेदारों के कार्य न कराने का पत्र सौंपा। इसी कड़ी में गुरुवार को बैठक कर ईओ के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
सभासदों ने बैठक में आगे की रणनीति तय की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो आने वाले दिन में सभी सभासद विधायकों, सांसदों से मुलाकात कर ईओ को कार्यमुक्त करने का पत्र देंगे। फिर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। उनकी मांग न सुने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सभासद दीपक जायसवाल, डा.हसीन बबलू, जगदीश मौर्य, सतीश सिंह, अलमास सिद्दीकी, साजिद अलीम आदि मौजूद थे।