पुलिस की छवि खराब करने वालों पर होगी कार्यवाहीः विजय चौरसिया

जौनपुर। थानाध्यक्ष सरपतहां विजय चौरसिया अयोध्या मामले में आने वाले निर्णय को लेकर जहां गत दिवस क्षेत्र में शान्ति व सौहार्द बनाये रखने के लिये सतत् प्रयत्नशील रहे, वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर टिप्पणी करने सहित थाना परिसर के बाहर बैठकर पुलिस की छवि धूमिल करने के लिये भ्रामक खबरों फैलाने वालों पर उनकी पैनी नजर बनी रही। इसी क्रम में सोमवार को थाने में बैठकर जनसमस्याएं सुनते हुये अचानक कार्यालय से निकलकर थाने के बाहर स्थित चाय की दुकान पर पहुंच गये। वहां अनावश्यक लोगों की भीड़ देखते ही वह गम्भीर हो गये जिन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि चाय की दुकान पर बैठकर दलाली करने की मंशा रखने और यहां बैठकर मनगढ़ंत भ्रामक अफवाह फैलाकर पुलिस की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सभी उपनिरीक्षक व आरक्षियों को ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दे दिया गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक राम विलास सहित तमाम आरक्षी मौजूद रहे।

Related

news 8450469461453089090

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item