सामूहिक विवाह में वर बधु को आशीर्वाद देंगे मंत्री गिरीश यादव
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_710.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी
नियोजन उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव 14 नवम्बर को पूर्वान्ह 07 से 08 बजे
तक नगर पालिका परिषद जौनपुर में स्वच्छता निरीक्षण। 08.15 बजे से 10.00
बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय निकट होटल रिवर व्यू में जनता से भेट एवं जन
सुनवाई करेंगे। 11.30 बजे तिलक रिसार्ट, पीलीकोठी, जफराबाद रोड जौनपुर में
तथा दोपहर 01.00 बजे इच्छापूर्ति मैरिज लॉन, पत्थी रोड नटौली, शाहगंज
जौनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह
कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।