पोस्टमैन नहीं, डीएल-पैन कार्ड के लिये पैसे ले रहे पोस्टमास्टर
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_709.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में पोस्टमैन न होने से क्षेत्रीय लोगों को
काफी परेशानी हो रही है। परेशानी का आलम यह है कि पोस्टमास्टर द्वारा
जबरजस्त तरीके से अवैध वसूली किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार
पोस्टमैन न होने से लोगों को डीएल, पैन कार्ड, आधार आर्ड आदि नहीं मिल पा
रहा है। ऐसे में लोगों को डाकखाने जाना पड़ता है जहां आरोप के अनुसार
पोस्टमास्टर द्वारा डीएल के लिये 20 रूपये और पैन कार्ड के लिये 50 रूपये
की मांग किया जा रहा है। ‘मरता क्या न करता’ की तर्ज पर लोग उपरोक्त रूपये
देकर डीएल, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि ले रहे हैं। इसी को लेकर बुधवार को
लोगों ने हंगामा कर दिया जहां कुछ लोगों का पैसा भी वापस किया गया।