रंगोली प्रतियोगिता में अनुज प्रथम, राहुल द्वितीय व सूरज-राकेश संयुक्त तृतीय
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_706.html
जौनपुर। श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) के बैनर तले शाही पुल के बगल में
स्थित गोपी घाट पर देव दीपावली पर रंगोली व डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
जहां लगभग दो दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी के कलाकारी का अवलोकन
करते हुये निर्णायक मण्डल की सदस्य श्रीमती विदिशा जायसवाल, डा. प्रीति
सिंह, श्रीमती स्मृति पाण्डेय, सरस्वती चौहान, सीमा तिवारी, विकास निषाद
द्वारा दिये गये नम्बर के अलावा उपस्थित जनसमूह के मत को जोड़कर प्रथम,
द्वितीय, तृतीय का निर्णय लिया गया। देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच
रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय सुनाया गया। मंचासीन अतिथियों के बीच संचालक
रीतेश जायसवाल द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार अनुज सोनकर प्रथम, राहुल
निषाद द्वितीय और सूरज व राकेश गुप्ता संयुक्त रूप से तृतीय आये। इसके
अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों
को लोटस ब्यूटी पार्लर एवं बूटिक सेण्टर, लायंस क्लब जौनपुर पवन, श्री
लक्ष्मी पूजा महासमिति, भारत ग्लास हाउस, किराना बाजार सहित अन्य सहयोगियों
द्वारा तमाम पुरस्कार दिये गये। इसके अलावा तमाम समाजेवियों व सहयोगियों
को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज निषाद, आदित्य
चौधरी, डा. कमलेश निषाद, मनोज निषाद, सन्नी निषाद, सूर्य नारायण पण्डा,
मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी सहित तमाम लोगों का सहयोग
सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन रीतेश जायसवाल ने किया।