बंद रही दारू की दूकान
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_692.html
जौनपुर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर
शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर
शनिवार को देशी, विदेशी शराब, बीयर व भांग की दुकानें बंद रहीं। शराब व
भांग के शौकीन दुकानों तक गए लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
मालूम हो कि शुक्रवार की देर रात ही जिलाधिकारी ने शनिवार को आबकारी व भांग की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी कर दिया था। आदेश की अनदेखी कर चोरी-छिपे बिक्री कर रहे ओलंदगंज स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन को पुलिस ने घंटों हिरासत में रखने के बाद छोड़ा। जिले भर में देशी शराब की 272, अंग्रेजी शराब की 107, बीयर की सौ व भांग की 72 दुकानें हैं। इन सभी में ताला लटका रहा।
मालूम हो कि शुक्रवार की देर रात ही जिलाधिकारी ने शनिवार को आबकारी व भांग की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी कर दिया था। आदेश की अनदेखी कर चोरी-छिपे बिक्री कर रहे ओलंदगंज स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन को पुलिस ने घंटों हिरासत में रखने के बाद छोड़ा। जिले भर में देशी शराब की 272, अंग्रेजी शराब की 107, बीयर की सौ व भांग की 72 दुकानें हैं। इन सभी में ताला लटका रहा।