अयोध्या मामले के निर्णय को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_684.html
जौनपुर। अयोध्या
मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर जिला एवं पुलिस
प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है। जिले में शांति एवं सौहार्द कायम रखने के
लिए संपूर्ण जनपद को 02 सुपर जोन, 07 जोन, 28 सेक्टर एवं 141 सब सेक्टर में
विभाजित कर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के
नेतृत्व में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर
निगरानी रखी जा रही है ।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शांति एवं सौहार्द
कायम रखने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों, शांति समितियो एवं धार्मिक
गुरुओं से संपर्क कर उनसे अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने
एवं अराजक तत्वों पर निगरानी रखने की अपील की गई है। जिलाधिकारी एवं पुलिस
अधीक्षक द्वारा स्वयं भारी पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमण कर निगरानी रखी
जा रही है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय भंडारी रेलवे स्टेशन एवं
चहारसू चौराहे तथा शहर के अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए जनता से
शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।