अयोध्या मामले के निर्णय को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क

जौनपुर। अयोध्या  मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के  मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है। जिले में शांति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए संपूर्ण जनपद को 02 सुपर जोन, 07 जोन, 28 सेक्टर एवं 141 सब सेक्टर में विभाजित कर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के नेतृत्व में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही है ।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शांति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों, शांति समितियो एवं धार्मिक गुरुओं से संपर्क कर उनसे अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अराजक तत्वों पर निगरानी रखने की अपील की गई है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भारी पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय भंडारी रेलवे स्टेशन एवं चहारसू चौराहे तथा शहर के अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए जनता से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Related

news 7379466478845404589

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item