स्कार्पियो के धक्के से चौकी इंचार्ज घायल
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_681.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर रोड स्थित एक ढाबे के पास शुक्रवार को
स्कार्पियो के धक्के से चौकी इंचार्ज घनश्यामपुर गंभीर रूप से घायल हो
गये। आनन फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ढाबे के सामने स्कार्पियो का चालक गाड़ी बैक कर रहा था इसी बीच
घनश्यामपुर की तरफ से बदलापुर की तरफ बाइक से जा रहे चौकी इंचार्ज
प्रेमशंकर सिंह स्कार्पियो की चपेट में आ गये। जिसके चलते वह गंभीर रूप से
घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार
के बाद जिला अस्पताल रेफर के दिया गया। पुलिस इंदिरा चौक के पास से
स्कार्पियो को कब्जे में ले कर कार्यवाही में जुट गयी है।