ईद मिलादुन्नबी का जलसा और जुलूस रविवार को

 जौनपुर । शहर का तारीखी जुलूस व जलसा जश्ने ईद मिलादुन्नबी   रविवार को बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा जिसमें नात खोवाँ अंजुमन व फने सिपाहगरी के अखाड़े शाही ईदगाह से जुलूस की शक्ल में अपने कदीमी रास्तों से होते हुए शाही अटाला मस्जिद पहुंचकर जलसे की शक्ल में तब्दील हो जाएंगे। उक्त अवसर पर किदवई पार्क कोतवाली चैराहा स्थित मरकजी सीरत कमेटी जौनपुर के कंट्रोल रूम में दिन में दो बजे कौमी यकजहती कान्फ्रेंस परंपरागत तरीके से आयोजन किया गया है जिसमें सभी सियासी दलों के लोग जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सभी समुदायों के धर्मगुरु मानिंद हस्तियां व समाजसेवी शामिल होंगे। मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अरशद कुरैशी ने आम जनमानस से अपील किया है कि उक्त जुलूस व जलसे एवं कौमी यकजहती कान्फ्रेंस में शरीक होकर जुलूस व जलसे को कामयाब बनाएं उक्त जानकारी मरकजी सीरत कमेटी के मीडिया प्रभारी अजवद कासमी ने दी।


Related

news 166718235811900505

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item