सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक हैः राजन तिवारी
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_655.html
जौनपुर। सुप्रीम
कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक व सर्वमान्य है। गंगा-जमुनी तहजीब के लिये जौनपुर
हमेशा से नजीर पेश करता रहा है। यह निर्णय हमारे देश में रूल आफ लॉ को
सुदृढ़ करने की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उक्त बातें स्थानीय
दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता राजन तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के
माध्यम से कही। उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व के लोगों की निगाहें इस अहम
फैसले पर लगी थी। यह फैसला आपसी सौहार्द एवं भाईचारे में मजबूत कड़ी साबित
होगा।