सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर चर्चा
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_65.html
जौनपुर। तिलककधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती समारोह राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विनोद कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के प्राध्यापको ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्राचार्य प्राध्यापको एवं छात्र छात्राओं को एकता बनाये रखने की सपथ दिलाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व की चर्चा किये ।हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 सरोज सिंह एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अरुण कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल, आचार्य नरेंद्र देव एवं इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर चर्चा किये। समाजशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डा0 हरिओम त्रिपाठी एवं मनोविज्ञान के श्री योगेश चंद्र ने भी सरदार जी के गुणों को अपनाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राओ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डा0 माया सिंह, डा0 नीतू सिंह, डॉ सुषमा सिंह, डा0 राज देव दुबे एवं अन्य प्राध्यापक समेत चंद्रप्रकाश गिरी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं आई क्यू ए सी के पूर्व समन्वयक डॉ अरुण कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर समापन किया।