पति-पत्नी पर हमला, पुलिसिया कार्यवाही सुस्त होने से उपचार नहीं

जौनपुर। लोहे व स्टील के राड से हमलाकर युवा दम्पत्ति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन घटना के लगभग 6 घण्टे तक घायलों का कोई उपचार नहीं किया गया। इसको लेकर जहां घायल पति स्ट्रेचर पर कराह रहा था, वहीं घायल पत्नी न्याय व उपचार के लिये कोतवाली एवं अस्पताल का चक्कर लगा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमानतपुर निवासी चन्द्रकेत राव मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे अपने कमरे से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान उनके सगे भाई अनिल कुमार, सुनील कुमार एवं बहन सुषमा लामबंद होकर गाड़ी वाला लोहे व स्टील के राड एवं ईंट-पत्थर से हमला कर दिये। हत्या करने की नियत से सभी मिलकर चन्द्रकेत को बेरहमी से पीटने लगे कि बचाने दौड़ी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिये। किसी तरह दी गयी सूचना पर पहुंचे पुलिस के जवान एम्बुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवा दिये जहां लगभग 6 घण्टे तक उनका कोई उपचार नहीं किया गया। किसी तरह लगभग 4 बजे जब कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी तो दोनों का उपचार शुरू हुआ।

Related

news 6903627414143097867

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item