जिपं अध्यक्ष ने साधकों को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_646.html
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के प्रतापगंज स्थित किसान आदर्श राष्ट्रीय इण्टर
कालेज परिसर में चल रहे 25 दिवसीय योग शिविर का शनिवार को समापन हो गया।
पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर आयोजित शिविर
में योग की तमाम विधाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। सदर प्रभारी
अचल हरीमूर्ति के नेतृत्व में 25 दिन तक चले शिविर में योग के पश्चात शिविर
के संचालनकर्ता देशबंधु यादव ने पूरे शिविर के दौरान योग के विषय में
विस्तृत जानकारी दिया। कार्यक्रम आयोजक/जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर
यादव ने योग के सभी साधकों को अंगवस्त्रम व यथार्थ गीता देकर सम्मानित
किया। इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, प्रबन्धक
विनय उपाध्याय, प्रो. वीडी शर्मा, आरबी सिंह, राकेश मिश्र, पत्रकार शरद
सिंह, देशबंधु यादव, सतवन्त यदुवंशी, अशोक कुमार, योगी प्रेमचन्द यादव,
शैलेश चतुर्वेदी, समरजीत, राजेश, नन्द लाल, राजेश, अनिल, जगदीश, मोनू
यदुवंशी, डा. सुधीर सिंह, घनश्याम, सूर्यनाथ, अशोक, ओम प्रकाश, गुलाब, सीबी
मिश्रा, जेपी, हृदय, विपिन, रविन्द्र, विमल, राजेन्द्र, संतोष मौर्य सहित
तमाम साधक उपस्थित रहे।