आशीष के स्थान पर अमित बनाये गये प्रभारी
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_640.html
जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं
सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत
किसानों से सीधे धान क्रय के सम्बन्ध में उत्पन्न होने वाली
समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु विकास भवन स्थित सहायक आयुक्त
एवं सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित करते हुये
आशीष सिंह सीओ को प्रभारी नियुक्त किया गया था जिसे संशोधित करते हुये अब
उनके स्थान पर अमित वर्मा एएसओ बनाये गये हैं जिनका मो.नं. 9452710727 है।
उनके साथ वकार अहमद हैं जिनका मो.नं. 9838837303 है। उन्होंने निर्देशत
किया कि उक्त अधिकारी/कर्मचारी समय से उपस्थित होकर प्राप्त
सूचनाओं/शिकायतों को कण्ट्रोल रूम में रखे रजिस्टर में इन्द्राज करते हुये
अपर जिला सहकारी अधिकारी को अवगत करायेंगे।