सर्राफा लूट काण्ड: एडीजी ने संभाना मोर्चा, आईजी जिले में जमे

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सटे श्रीमहालक्ष्मी ज्वेलर्स से गुरुवार की रात एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण व नकदी की डकैती को पुलिस महकमा बड़ी चुनौती ही नहीं अपनी साख का सवाल भी मान रही है। इस दुस्साहसिक व सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बेखौफ बाइक सवार आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार कर लूटे गए माल बरामद कर व्यापारियों ही नहीं आम जनता का भरोसा जीतने का महकमा बड़ा मौका मान रहा है। यही वजह है कि वाराणसी रेंज के अपर पुलिस महानिदेशक बृज भूषण ने खुलासे में लगी पुलिस टीमों की कमान संभाल रखी है तो आइजी विजय सिंह मीना दूसरे दिन भी यहीं कैंप किए हुए हैं। पुलिस की हनक पर सवालिया निशान लगाने वाली इस वारदात ने महकमे के आला अफसरों ने नींद हराम कर दी है। महकमे की संजीदगी को इसी से समझा जा सकता है कि आइजी विजय सिंह मीना 12 घंटे के भीतर तो एडीजी बृज भूषण ने भी 20 घंटे बीतने से पहले ही आकर जिले में डेरा डाल दिया। आइजी ने प्रतिष्ठान के मालिक सुरेश सेठ के गूलरघाट   स्थित आवास पर जाकर करीब आधे घंटे बंद कमरे में घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की। फिर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। शाम करीब पौने पांच बजे एडीजी बृज भूषण आए तो उन्होंने भी आइजी व एसपी को साथ लेकर मौका मुआयना किया। एडीजी व आइजी ने शुक्रवार की पूरी रात डकैतों की गिरफ्तारी व घटना के पर्दाफाश में लगी पुलिस टीमों की मॉनीटरिग में गुजारी। इस दौरान जिले में बढ़ रहे अपराध के लिए मातहतों की जमकर क्लास भी लगाई। शनिवार की सुबह एडीजी वापस वाराणसी चले गए लेकिन वहां से भी पर्दाफाश में लगी टीमों से लगातार प्रगति की अपडेट ले रहे हैं। वहीं आइजी कैंप कर पुलिस टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Related

news 6665687554205746395

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item