दो कारो की भिड़ंत, बाल बाल बचे लोग
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_611.html
जौनपुर। बरसठी थानाक्षेत्र के सुखलालगंज रेलवे क्रासिंग के पास दो कारों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई, गनीमत रही दोनों कार सवार बाल -बाल बच गए। बताते हैं कि शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह अपने साथियों के साथ जमालापुर के रास्ते विंध्याचल को दर्शन के लिये जा रहे थे दूसरी तरफ बंधवा के रास्ते जमालापुर को जा रही एक कार जो तेज रफ्तार से आ रही थी संतोष सिंह की कार को सामने से टक्कर मार दी स गनीमत रही कि दोनों कार सवार को किसी तरह का कोई चोट नहीं लगा और दोनों कार सवार बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना में संतोष सिंह के कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, मौके पर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आकर टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।