बसें रही खाली, रेलवे स्टेशन पर सियापा

जौनपुर।  अयोध्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक का नजारा बदला रहा। अति व्यस्त जौनपुर जंक्शन पर सन्नाटा दिखा। यहां से रोजाना दो से तीन हजार यात्री सफर करते हैं। ऐसे में अक्सर भरी रहने वाली पैसेंजर ट्रेनें खाली रहीं। एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम यात्री नजर आए। आमदिनों में जहां कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी रहती है, वहीं शनिवार को तमाम यात्रियों ने टिकट रद कराया। जौनपुर जंक्शन पर 44 टिकट कैंसिल कराए गए, जबकि अन्य दिनों में इक्का-दुक्का यात्री ही कंफर्म टिकट कैंसिल कराते हैं। सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ व जीआरपी के जवान स्टेशन परिसर समेत ट्रेनों को भी खंगालते रहे। सुबह 11.50 पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीएम दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि भी पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च करने के साथ ही स्टेशन परिसर की सघन तलाशी ली। कुछ ऐसा ही नजारा सिटी रेलवे स्टेशन का भी रहा। रेलवे स्टेशन शाहगंज पर एसपी सिटी डा. अनिल कुमार पांडेय, एसडीएम व आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव चक्रमण करते रहे। स्टेशन पर 70 यात्रियों ने टिकट रद कराए, जो सबसे अधिक रहा। इस दौरान ट्रेनों के साथ ही रिजर्वेशन काउंटर, सर्कुलेटिग एरिया व पार्सल घर की जांच की गई। इसके अलावा मड़ियाहूं, जलालपुर समेत अन्य स्टेशनों पर भी स्थिति सामान्य दिखी। अक्सर भरा रहने वाला रोडवेज भी खाली नजर आया। जौनपुर से वाराणसी जा रही रोडवेज बस में एक घंटे बाद भी महज तीन सवारी बैठे मिलीं। यात्रियों के अभाव में कई बसें डिपो में भी खड़ी रहीं।

Related

news 5481366593595636351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item