ऐसा हिन्दुस्तान बना दो ये मोदी : वर्षा कश्यप
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_604.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश
की मिट्टी से निकलकर फिल्म नगरी मुम्बई में धमाल मचाने वाली सुप्रसिद्ध भजन
गायिका वर्षा कश्यप ने अयोध्या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये
गये फैसले को ऐतिहासिक बताया। साथ ही कहा कि आज समाज के सभी धर्मों के लोग
जागरूक हो गये हैं। सभी लोगों ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया है, इसके लिये
मैं सभी के प्रति आभारी हूं। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘हर जर्रे को चट्टान
बना दो ये मोदी, हम वेहसी हैं हमें इन्सान बना दो ये मोदी, हिन्दू-मुस्लिम
एक थाली में बैठकर खायें, ऐसा हिन्दुस्तान बना दो ये मोदी।