भरत मिलाप में निकली आकर्षक लाग और चौकी

जौनपुर।  बदलापुर कस्बा  दो  ऐतिहासिक दशमी मेला के दूसरे दिन शुक्रवार की रात जश्न में डूबा रहा। जैसे-जैसे रात होती गई वैसे-वैसे गैर जनपदों से आयी आकर्षक चौकी के कलाकार एक-दूसरे को शह और मात देने का खेल खेलते रहे। इंदिरा चैक पर हुई प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ व नौपेड़वा की चैकी की कलाएं बराबरी पर छूटीं। स्टेशन रोड से कलात्मक चैकी का उद्घाटन विनय सिंह ने फीता काटकर किया। इसके बाद चैकी पूरे कस्बे का भ्रमण करते भोर में इंदिरा चैक पर पहुंची। जहां डीजे प्रतियोगिता शुरू हुई। पहला मुकाबला महेश चैकी प्रतापगढ़ व आदि शाक्ति चैकी के बीच हुआ, जिसमे दोनों टीम एक घंटे के में अपनी आवाज की ध्वनि से चकित कर दिया। दूसरा मुकाबला प्रतापगढ़ व मुंगराबादशाहपुर के बीच हुआ जिसमें, मुंगराबादशाहपुर हार गया। अंत में प्रतापगढ़ व नौपेड़वा के बीच हुई प्रतियोगिता बराबरी पर छूटी। इसके पूर्व आकर्षक लागें निकाली गयी। जहां कलाकारों द्वारा फूलों की होली, मयूर नित्य, शिव तांडव की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। दर्शक भी भोजपुरी गाने पर नाचते रहे। प्यूष मिश्र, शीलचंद्र जायसवाल, डा. कृष्णकांत निगम, गोल्डी निगम, आशीष सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।  बदलापुर की ऐतिहासिक दशमी पर शुक्रवार की रात थाना परिसर में भरत मिलाप का आयोजन किया गया। जहां चारों भाइयों का मिलन देख लोगों की आंखों से आंसू छलक गए। थाना प्रभारी राजेश यादव ने चारों भाइयों की विधि विधान से पूजन कर आरती उतारी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। लोंगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सहित चारों भाइयों व माता जानकी के चरित्र से सीख लेने का संकल्प लिया। इस दौरान पूरा कस्बा जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।

Related

news 5969247692276166533

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item