शिक्षा दिवस के रूप में मनेगी अबुल कलाम की जयंती
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_584.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में 11 नवंबर को देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। यह निर्णय भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश के शिक्षण संस्थानों में लागू किया गया है। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं प्रख्यात शिक्षाविद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का देश की आजादी और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस अवसर पर सेमिनार, संगोष्ठी, निबंध लेखन, वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने बताया कि इस समारोह को भव्य रूप में मनाने के लिए सभी संकायों और विभागाध्यक्षों को इस आशय का पत्र भेज दिया गया है कि वह सभी कार्यक्रमों को अपने विभाग में अच्छे ढंग से संपन्न करायें।