बुनियादी सुविधाओं से दूर कोपा की पीड़ा को लेकर भामासपा आंदोलित

जौनपुर। भारतीय मानव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जीत लाल निषाद ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी शौकत खान को सौंपा। पत्रक के माध्यम से कहा गया कि डोभी के ग्रामसभा कोपा में सरकार की कोई सुविधाएं नहीं पहुंच रही हैं। ग्रामवासियों के साथ सौतेला व्यवहार सरकार द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि उक्त ग्रामसभा में 500 से 600 आबादी है जहां लगभग 150 घर बिन्द समाज के है। सरकारी सुविधा के नाम पर लीपापोती है जहां न शौचालय है और न ही ग्रामवासियों को राशन कार्ड मिले हैं। इतना ही नहीं, गांव में विद्युतीकरण भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं से जूझता गांव बदहाल स्थिति में पहुंच गया है जहां के लोग किसी तरह से लोग जीवन यापन कर रहे हैं। ग्राम प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख की उपेक्षा से गांव के लोग सुविधाओं से वंचित हैं। भारतीय मानव समाज पार्टी ने शौचालय, विद्युतीकरण, पानी, सड़क, आवास निर्माण सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को सरकार गम्भीरता से लेते हुये तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान करें। श्री निषाद ने कहा कि सरकार इस ग्रामसभा पर जल्द ध्यान दें, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर छोटे लाल, वीरेन्द्र, गजेन्द्र, लाला, रमेश, रामबचन, राम आधार बिन्द, एडवोकेट फूलचन्द निषाद, राम प्रसाद नाविक, बबलू निषाद, सतीश निषाद, शिवपूजन चौहान, दिलीप कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3753095476092739932

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item