हमारा दिमाग प्रोलॉग कम्प्यूटर साफ्टवेयर के इनफारेंस इंजन की तरह
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_557.html
जौनपुर। वीर बहादुर
सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित उमानाथ सिंह इन्स्टीट्यूट आफ
इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित
रीसेंट एडवाण्सेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय पर आधारित फैकल्टी
डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग
विभाग के प्रो. संदीप कुमार ने मैथमेटिकल एप्रोच ऑफ अण्डरस्टैण्डिंग विषय
पर व्याख्यान दिया। साथ ही कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं के
निराकरण के लिये गणित का विभिन्न ढंग से उपयोग किया जा सकता है। हमारा
दिमाग प्रोलॉग कम्प्यूटर साफ्टवेयर के इनफारेंस इंजन की तरह है जो कुछ
नियमों व तथ्यों को ग्रहण करता है और उसी के अनुसार निष्कर्ष तैयार करता
है। विभागाध्यक्ष डा. संदीप सिंह ने कहा कि कम्प्यूटर प्रोग्राम की मदद से
यांत्रिकी बेअरिंग में होने वाले कम्पन को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर
डा. हेमन्त सिंह, दीप प्रकाश सिंह, शशांक दुबे, हिमांशु तिवारी, अंकुश
गौरव, सुबोध कुमार, नवीन चौरसिया, मो. रेहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।