पत्रकार उत्पीड़न को लेकर एसपी से मिला जौनपुर प्रेस क्लब
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_545.html
जौनपुर। जनपद
में पुलिस द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर जौनपुर प्रेस क्लब का
प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक
रविशंकर छवि से मिला। इस दौरान दल ने मड़ियाहू के पत्रकार राहुल गुप्ता के
मामले को आरक्षी अधीक्षक को अवगत कराया जिस पर उन्होंने मड़ियाहू कोतवाल को
फटकार लगाते हुये आश्वासन दिया कि वह पूरे जनपद में सुनिश्चित करायेंगे कि
पत्रकारों का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न न हो। प्रतिनिधिमण्डल में राकेशकान्त
पाण्डेय, वीरेन्द्र मिश्रा विराट, शशांक दूबे, अश्वनी श्रीवास्तव सहित
तमाम पत्रकार शामिल रहे।