महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूट काण्ड का पर्दाफास, ब्लाक प्रमुख निकला मास्टर माइंड
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_518.html
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के एसपी आफिस ठीक पीछे महालक्ष्मी ज्वेलर्स शो रूम में हुई लूटकाण्ड का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस डकैती काण्ड में शामिल दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। दोनो के पास से तीन लाख अस्सी हजार रूपये ,लूट के कुछ गहने बरामद हुआ है। पुलिस ने अनुसार इस लूटकाण्ड का मुख्य मास्टर माइण्ड मुफ्तीगंज के ब्लाक प्रमुख विनय सिंह और उनका प्रतिनिधि है। इस सनसनी खेज वारदात में शामिल आधा दर्जन बदमाशो को पुलिस तलास कर रही है।
मालूम हो कि बीते 31 अक्टुबर की रात करीब नौ बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने एसपी आफिस से सटे महालक्ष्मी ज्वेलर्स में धावा बोलकर फिल्मी स्टाईल में करीब एक रोड़ रूपये के सोने चांदी गहने लूट कर सनसनी फैला दिया था। इस डकैती के खुलासे के लिए एसपी ने लाईनबाजार , बदलापुर ,स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया था।
एसपी ने आज प्रेस कांफ्रेस में बताया कि आज तीनो टीमे इस काण्ड के खुलासे के लिए रणनीति बना रही थी इसी बीच मुखवीर से सूचना मिला कि लूट काण्ड में शामिल दो बदमाश अम्बरीश सिंह निवासी संग्रामपुर थाना कोतवाली प्रतापगढ़ और अभिषेक सिंह निवासी असबनियां थाना बरदह जनपद आजमगढ़ एक मोटर साईकिल पर सवार होकर सिरकोनी-जफराबाद होते हुए तिरपैलिया की तरफ आ रहे है। सूचना मिलते ही तीनो टीमें कुद्दुपुर प्राथमिक विद्यालय के पास घेरबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने अपनी जान की रक्षा करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ में इस लूटकाण्ड का मास्टर माइंड मुफ्तीगंज के ब्लाक प्रमुख विनय सिंह ,उनका प्रतिनिधि अजय सिंह पाया गया। पूरे घटना को अंजाम हाल ही में जेल से छुटा सतीश सिंह निवासी औरैला थाना मड़ियाहूं के देखरेख में हुआ। इस घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन बदमाशो की तलास पुलिस कर रही है।
मालूम हो कि बीते 31 अक्टुबर की रात करीब नौ बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने एसपी आफिस से सटे महालक्ष्मी ज्वेलर्स में धावा बोलकर फिल्मी स्टाईल में करीब एक रोड़ रूपये के सोने चांदी गहने लूट कर सनसनी फैला दिया था। इस डकैती के खुलासे के लिए एसपी ने लाईनबाजार , बदलापुर ,स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया था।
एसपी ने आज प्रेस कांफ्रेस में बताया कि आज तीनो टीमे इस काण्ड के खुलासे के लिए रणनीति बना रही थी इसी बीच मुखवीर से सूचना मिला कि लूट काण्ड में शामिल दो बदमाश अम्बरीश सिंह निवासी संग्रामपुर थाना कोतवाली प्रतापगढ़ और अभिषेक सिंह निवासी असबनियां थाना बरदह जनपद आजमगढ़ एक मोटर साईकिल पर सवार होकर सिरकोनी-जफराबाद होते हुए तिरपैलिया की तरफ आ रहे है। सूचना मिलते ही तीनो टीमें कुद्दुपुर प्राथमिक विद्यालय के पास घेरबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने अपनी जान की रक्षा करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ में इस लूटकाण्ड का मास्टर माइंड मुफ्तीगंज के ब्लाक प्रमुख विनय सिंह ,उनका प्रतिनिधि अजय सिंह पाया गया। पूरे घटना को अंजाम हाल ही में जेल से छुटा सतीश सिंह निवासी औरैला थाना मड़ियाहूं के देखरेख में हुआ। इस घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन बदमाशो की तलास पुलिस कर रही है।