मशीनों के कम्पन को कम करना संभव: एचडी राम
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_514.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित उमानाथ सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित रीसेंट एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय पर आधारित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तीसरे दिन कमला नेहरू प्रद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डा0 एचडी राम ने नेचुरल वाइब्रेशन विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि मशीनों व वाहनों में होने वाले कम्पन को आयाम, तरंगदैर्ध्य, व् द्रव्यमान का उचित ढंग से उपयोग कर के काफी हद तक कम किया जा सकता है। जिससे उनकी जीवन आयु बढ़ाई जा सकती है। डा0 अखिलेश कुमार चौहान ने कैनामेटिक्स ऑफ कॉन्स्ट्रेंड एंड रोबोटिक मैकेनिज्म विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि किस तरह से सरल गति को घूर्णन गति में व घूर्णन गति को सरल गति में परिवर्तित किया जा सकता है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ संदीप कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वान व् अनुभवी शिक्षकों को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर डा0 हेमन्त कुमार सिंह, दीप प्रकाश सिंह, शशांक दुबे, हिमांशु तिवारी, अंकुश गौरव, सुबोध कुमार, नवीन चौरसिया, मो रेहान आदि उपस्थित रहे।