भैया लाल बनाये गये मण्डल अध्यक्ष, साथियों ने किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_51.html
जौनपुर। आम
आदमी पार्टी के छात्र शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति की प्रदेश के विभिन्न
जनपदों से आये सक्रिय पदाधिकारियों की प्रादेशिक बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष
सभाजीत सिंह व प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल की सहमति पर समिति के प्रदेश
अध्यक्ष वंशराज दुबे ने भैया लाल सरोज को वाराणसी मण्डल अध्यक्ष जैसे
महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत कर दिया। इस पर श्री सरोज ने कहा कि जो जिम्मेदारी
पार्टी ने मुझे सौंपी है, उसकी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने का
प्रयास करूंगा। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख अरविन्द
केजरीवाल के हाथों को और मजबूत करने का काम करूंगा। मनोनयन के बाद प्रथम
जनपद आगमन पर पार्टी कार्यालय पर श्री सरोज का स्वागत हुआ जहां प्रदेश
उपाध्यक्ष डा. अनुराग मिश्र, मीडिया प्रभारी सूर्य नारायण सिंह, जिला
संयोजक शर्मा जी, कोषाध्यक्ष अमरनाथ यादव, डा. अमित, एचएन तिवारी, राजेश
अस्थाना, अश्वनी श्रीवास्तव, बबलू गुप्ता, मोहम्मद जैदी, शुभम यादव,
वारिन्द्र यादव, प्रभाकर यादव आदि उपस्थित रहे।