सांसद श्याम सिंह यादव का बसपा संसदीय दल के नेता पद से छुट्टी
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_497.html
जौनपुर। जौनपुर लोकसभा सीट के सांसद श्याम सिंह यादव को बुधवार को बसपा
संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया गया। पार्टी नेतृत्व ने उन्हें संगठन में
नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसकी पुष्टि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद मुनकाद
अली से हुई बातचीत के दौरान की। श्री यादव को संसदीय दल के नेता
पद से मुक्त किए जाने से संबंधित कारण पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
कि इसका कोई विशेष कारण नहीं है। यह पार्टी की मुखिया के निर्देश के तहत
लिया गया निर्णय है। पार्टी के संसदीय दल के नेता की जिम्मेदारी अब दानिश
अली को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि जौनपुर के सांसद श्री यादव को अब
पूरे प्रदेश की सुरक्षित विधानसभाओं में यादव समाज को पार्टी से जोड़ने की
अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में सांसद श्री यादव से संपर्क करने
का प्रयास किया गया लेकिन वार्ता नहीं हो सकी।