हादसे में दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_490.html
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज के पास बीती रात भूसा लदी मिनी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार से आयी बोलेरो ने टक्कर मार दिया। जिसमे बोलेरो में सवार पांच लोगों में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है । बताते हैं कि रविवार की रात साढ़े नौ बजे मिनी ट्रक भूसा लेकर आ रही थी कि षाहगंज खेतासराय मार्ग पर इमरानगंज में पीछे से ते गति से आयी बोलेरो यूपी - 96- 5156 भिड़ गयी और जोरदार धमाका हुआ और बोलेरों में सवार बहादुर बिन्द व सरवर डाक्टर सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे में जहां सरवर की मौके पर मौत हो गयी वहीं बहादुर बिन्द की अस्पताल में मौत हो गयी। घायलों को शाहगंज के चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है जहां घायलो का इलाज चल रहा है । घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने हटवा दिया है।