पत्नी को तलाक देने पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। दीवानी न्यायालय गेट से बाहर निकलते ही मस्जिद के पास शौहर ने बीवी को तीन तलाक दे दिया। बीवी की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।   दीवानी न्यायालय के गेट से बाहर निकलते ही मस्जिद के पास शौहर ने बीवी को तलाक दे दिया। इस दौरान बीवी की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीवी ने कहा है कि तीन तलाक बोलने के बाद शौहर ने कहा कि जाओ अब भाजपा की सरकार ही तुमको शरण देगी, जब तक तुम्हारी जिदगी बर्बाद नहीं कर लेंगे चैन से नहीं बैठेंगे। लाइन बाजार थाना क्षेत्र निवासी सादाब बेगम ने थाने में तहरीर दी है कि उसका निकाह 17 सितंबर 2016 को अब्दुल मुत्तलीब के साथ हुआ था। शौहर व ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न कर पाने पर उसे घर से निकाल दिया। उसने शौहर व ससुराल वालों के खिलाफ दीवानी न्यायालय में मुकदमा किया है जो विचाराधीन है। मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में वह 30 अक्टूबर को दीवानी न्यायालय आई थी। उधर, उसका शौहर भी पैरवी के सिलसिले में आया था। करीब साढ़े तीन बजे जब दीवानी न्यायालय के मस्जिद जाने वाले गेट से स्कूटी लेकर निकलने लगी तो सड़क के किनारे उसके शौहर ने उसे रोक लिया। कहा कि तुमने मुझ पर व मेरे परिवार पर तीन-तीन मुकदमा किया है, मैं किसी भी कीमत पर तुम्हें अपने साथ नहीं रखूंगा। यह कहकर उसने कहा कि लो मैं अब तुम्हें तलाक देता हूं, तलाक देता हूं, तलाक देता हूं। अब तुम मेरी बीवी नहीं हो। इसके बाद गालियां दिया और कहा कि जाओ अब भाजपा की सरकार तुमको शरण देगी, जब तक तुम्हारी जिदगी बर्बाद नहीं कर लेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। तुम्हारे परिवार वालों को खून के आंसू रूलाएंगे। पुलिस ने पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3 व 4 एवं आइपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Related

news 4863481034325274127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item