शिराजे हिन्द की गंगा जमुनी तहजीब कायम रहेगी : अनीता सिद्धार्थ
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_479.html
जौनपुर। श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भाजपा नेत्री व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने स्वागत करते हुए कहा कि मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करती हूँ कि इस निर्णय को सहजता
से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के
अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया
यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह निर्णय
भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा।
दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को
आज इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है। इस माहौल में उम्मीद है कि शिराजे
हिन्द की गंगा जमुनी तहजीब कायम रहेगी।